चतरा : चतरा में अपराधियों के हमले से घायल युवक अंकित गुप्ता की मौत रांची में शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान हो गयी. शहर के दीभा मुहल्ला में मातम छाया हुआ है. अभी सभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त से फिलहाल बाहर हैं, लेकिन मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. गुरुवार को शहर के मेन रोड में जामा मस्जिद के समीप करीब रात साढ़े आठ बजे अपराधियों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे अंकित गुप्ता (पिता संतोष गुप्ता) गंभीर रूप से घायल हो गया था.
तत्काल सदर पुलिस व आम लोगों ने उसे घायलावस्था में सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उनकी नाजुक स्थिति देखकर हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया. प्राथमिक उपचार के बाद युवक को वहां से रांची का रिम्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान आज सुबह उनकी मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार मृतक गुरुवार की रात को स्कूटी से पुराना पेट्रोल पंप की ओर से घर लौट रहा था. इस दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने जामा मस्जिद के पास रोक कर लोहे के रड, फाइटर, चाकू समेत अन्य चीजों से मारकर अधमरा कर दिया. इसके बाद अपराधी फरार हो गए थे. पुलिस अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान चला रही है और मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी टीम का नेतृत्व एएसपी अभियान रित्विक श्रीवास्तव कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक पुलिस कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.