फिट इंडिया साइक्लोथॉन : ‘संडे ऑन साइकिल’ का किया गया आयोजन

Dhn-Sunday-OF-Cycle

धनबाद-NewsXpoz : मोटापे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से रविवार की सुबह फिट इंडिया साइक्लोथॉन – संडे ऑन साइकिल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रविवार को सुबह 8:00 बजे हुआ। जहां साइकिल रैली के कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

फिट इंडिया साइक्लोथॉन : 'संडे ऑन साइकिल' का किया गया आयोजन👉👉 newsxpoz.com/dhn-sunday-o…मोटापे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से रविवार की सुबह फिट इंडिया साइक्लोथॉन- संडे ऑन साइकिल का आयोजन किया गया। Follow Us 🙏 NewsXpoz🙏 Whatsapp Channel👇: whatsapp.com/channel/0029…Follow Us 🙏 NewsXpoz Digital🙏 Telegram 👉: t.me/+UhhiRetLBiW…

NewsXpoz (@newsxpoz.bsky.social) 2025-03-23T04:55:58.730Z

साइकिल रैली गोल्फ ग्राउंड, रणधीर वर्मा स्टेडियम से शुरू होते हुए कंबाइंड बिल्डिंग, पूजा टॉकीज, डीआरएम बिल्डिंग चौक, कोर्ट मोड़, रणधीर वर्मा चौक और हटिया मोड़ से होते हुए गोल्फ ग्राउंड, रणधीर वर्मा स्टेडियम में समाप्त हुई।

मौके पर फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (PEFI) के गवर्निंग बॉडी सदस्य रेजा इश्तियाक, PEFI झारखंड के सचिव आलोक चौधरी, PEFI धनबाद के अध्यक्ष मृदुल बोस, सचिव कुणाल सिंह और सदस्य विद्युत कुमार दत्ता, हेमंत कुमार, महिपाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।