धनबाद : केंदुआ के गोंदूडीह में देर शाम चली गोलियां, एक युवक के गले में लगी गोली 

Dhn-Kenduwa-Goli

धनबाद-NewsXpoz : कोयलांचल में कोयले के अवैध धंधे में गोलीबारी और बम विस्फोट आम बात हो गई है। जिले के विभिन्न कोलियरी इलाकों में अक्सर इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही है। कुछ ऐसे ही घटना गुरुवार की देर शाम केंदुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गोंदूडीह के आमबगान में घटी। जहां लगभग दो दर्जन लोगों ने खुलेआम गोलियां बरसाई। जिसमें एक युवक गोली लगने से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए SNMMCH में भर्ती कराया गया है।

धनबाद : केंदुआ के गोंदूडीह में देर शाम चली गोलियां, एक युवक के गले में लगी गोली 👉👉 newsxpoz.com/dhn-kenduwa-…कोयलांचल में कोयले के अवैध धंधे में गोलीबारी और बम विस्फोट आम बात हो गई है। जिले के विभिन्न कोलियरी इलाकों में अक्सर इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही है। Follow Us 🙏 NewsXpoz🙏 Whatsapp Channel👇: whatsapp.com/channel/0029…

NewsXpoz (@newsxpoz.bsky.social) 2025-03-27T16:58:52.989Z

घटना के संबंध में बताया जाता है कि ईस्ट बसेरिया निवासी ललन पासवान गोली लगने से घायल हुआ है। घायल व्यक्ति के दोस्तों की माने तो हंसी मजाक में विवाद बढ़ गया और गोलीबारी की घटना हुई। जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना कोयले के अवैध धंधे से जुड़ा हुआ है। जिसमे दूसरे पक्ष के गुल्टन और सुंदर यादव नामक युवक से गुरुवार की सुबह विवाद हुआ था। जिसके बाद ललन पासवान के घर पर आरोपियों ने मारपीट भी किया था। वही देर शाम दूसरे गुट के दो दर्जन लोगों ने गोंदूडीह आमबगान पहुंचकर जमकर गोलीबारी की। जिसमे ललन पासवान को गोली लग गई।

घटना के बाद ललन पासवान को घायलावस्था में उसके दोस्त लेकर पास के निजी नर्सिंग होम ले गए। जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए घायल ललन पासवान को धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया।

 इस सम्बन्ध में घायल के दोस्तों ने बताया कि ललन पासवान का पूरा परिवार तिलक समारोह में शामिल होने के लिए जमुई (बिहार) गया हुआ है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई है। वही घायल ललन पासवान की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)