धनबाद : बकाया किराया नहीं देने पर पांच दुकान को नगर निगम ने किया सील

Dhn-Nigam-Seal

धनबाद : नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को पांच दुकानों को सील किया गया। बताया जाता है कि तीन-तीन नोटिस के बाद भी दुकान का बकाया किराया नहीं देने पर नगर आयुक्त ने 31 मार्च को दुकानों को सील करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है।

सील की गई दुकानों में हीरापुर हटिया के एक पूजा भंडार का गोदाम, एक फल का गोदाम है। जबकि पुराना बाजार के एक कपड़ा दुकान, वर्षों से बंद एक होटल और एक लैपटॉप के पार्ट्स के दुकान को सील किया गया।

नगर प्रबंधक रजनीश लाल के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम गठित की गयी थी। वही नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने बताया कि धनबाद नगर निगम अंतर्गत हीरापुर हटिया, पुराना बाजार के दुकानदारों द्वारा कई वर्षों से किराये का भुगतान नहीं किया जा रहा है।

पांच दुकानदारों को तीन-तीन नोटिस देने के बाद भी बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है। नगर प्रबंधक रजनीश लाल के नेतृत्व में फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार, कर संग्रहक कृष्ण कांत सिंह, राम कुमार शर्मा, राजीव माथुर व मनोज कुमार सिंह की टीम बनायी गयी है। टीम को 31 मार्च को दुकानों को सील करने का निर्देश दिया गया था।

इनकी दुकानें होंगी सील बकाया किराया

मकसूद आलम (पुराना बाजार) 16632 रु

मो मोईज (पुराना बाजार) 42000 रु
सुमन कुमार भगत (पुराना बाजार) 40000 रु

परशुराम सिंह (पुराना बाजार) 32340 रु
मोस्मात सारो (पुराना बाजार) 63000 रु

राजेश कु साव( हीरापुर हटिया) 76800 रु
संजय साव (हीरापुर हटिया) 23040 रु