एनआईए की बड़ी कार्रवाई, ‘डंकी रूट’ से अमेरिका भेजने वाले तस्कर को किया गिरफ्तार

NIA-jammu-raid-aatanki

नई दिल्ली : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मानव तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. मामले में कार्रवाई करते हुए ‘डंकी रूट’ के जरिए अवैध रूप से लोगों को अमेरिका भेजने में शामिल मुख्य आरोपी गगनदीप सिंह उर्फ गोल्डी को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी रविवार को की गई. गगनदीप पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर का निवासी है और उस पर बिना किसी वैध दस्तावेज के लोगों को अमेरिका भेजने का आरोप है.
एनआईए के अनुसार पंजाब के तरनतारन जिले के रहने वाले एक व्यक्ति को इस मानव तस्करी रैकेट के तहत अमेरिका भेजा गया था. लेकिन उसे वहां की एजेंसियों ने पकड़कर 15 फरवरी को भारत वापस भेज दिया. भारत लौटने के बाद पीड़ित ने गगनदीप सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद यह मामला पहले पंजाब पुलिस ने दर्ज किया और फिर 13 मार्च को एनआईए ने इसकी जांच अपने हाथ में ले ली.

‘डंकी रूट’ उन अवैध मार्गों को कहा जाता है. जिनका इस्तेमाल लोग बिना उचित दस्तावेज के अमेरिका और अन्य देशों में घुसने के लिए करते हैं. इस प्रक्रिया में मानव तस्करी सिंडिकेट बड़ी भूमिका निभाते हैं. गगनदीप सिंह पर आरोप है कि उसने पीड़ित से इस अवैध यात्रा के लिए 45 लाख रुपये लिए थे और उसे स्पेन, साल्वाडोर, ग्वाटेमाला और मैक्सिको के रास्ते अमेरिका भेजने की कोशिश की थी.

जांच में पता चला है कि गगनदीप सिंह उर्फ गोल्डी के पास विदेश भेजने के लिए कोई लाइसेंस, कानूनी परमिट या पंजीकरण नहीं था. इसके बावजूद वह लोगों को अवैध रूप से विदेश भेजता था. एनआईए ने यह भी खुलासा किया कि यात्रा के दौरान पीड़ित के साथ मारपीट की गई. उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया और उसके पास मौजूद डॉलर भी छीन लिए गए.

एनआईए लगातार मानव तस्करी से जुड़े मामलों की जांच कर रही है और ‘डंकी रूट’ के जरिए अवैध प्रवास को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है. एजेंसी अब गगनदीप सिंह के अन्य साथियों की पहचान करने और इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए आगे की जांच कर रही है.