पीएम मोदी ने देखा रामायण का थाई संस्करण ‘रामकियेन’, भारतीय प्रवासियों से भी मिले

Pm-Modi-RaMAYAN

बैंकॉक : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर थाईलैंड रवाना हो गए हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान बैंकॉक में वह थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा के साथ वार्ता करेंगे और शुक्रवार को छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे। पीएम मोदी का गुरुवार को शिनावात्रा से मुलाकात का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंकॉक में रामायण के थाई संस्करण, रामकियेन को देखा।

प्रधानमंत्री मोदी बैंकॉक के होटल पहुंचे। इस दौरान भारतीय प्रवासियों और भारतीय समुदाय के सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बैंकॉक पहुंचे। भारतीय समुदाय ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।