मप्र : मूक-बधिर युवती के साथ दरिंदगी, बंधक बनाकर किया रेप

kolkata-Rape-case

इंदौर : इंदौर में मूक-बधिर युवती (उम्र 19 वर्ष) के साथ एक आरोपी ने दुष्कर्म किया है। आरोपी ने पहले युवती की रेकी की और फिर एक दिन उसे शहर से दूर गोम्मटगिरी स्थित एक निर्माणाधीन मकान में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद, आरोपी ने पूरे दिन उसे बिना खाना दिए बंधक बना लिया। रात के अंधेरे में, जब लोगों की आवाजाही बंद हो गई, तो आरोपी ने युवती को वहीं छोड़ दिया। किसी तरह युवती घर पहुंची और साइन लैंग्वेज में परिजनों को पूरी घटना बताई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

यह घटना शुक्रवार की रात की है। युवती सुबह से ही घर से गायब हो गई थी, जिससे परिजन चिंतित हो गए। जब वह कहीं नहीं मिली तो परिजनों ने एमआईजी थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रात करीब 8 से 9 बजे के बीच युवती बदहवास हालत में घर पहुंची। वह बहुत रो रही थी और साइन लैंग्वेज में कुछ भी बताने में सक्षम नहीं हो पा रही थी। थोड़ी देर बाद, उसने परिजनों को पूरी घटना बताई।

चूंकि रात का समय हो चुका था, इसलिए परिजन युवती को शनिवार सुबह एमआईजी थाने लेकर पहुंचे। यहां पुलिस ने मूक-बधिर युवती की भाषा समझने वाले साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट ज्ञानेंद्र और मोनिका पुरोहित को तुरंत बुलाया। एक्सपर्ट ने युवती से बात की और पूरा घटनाक्रम समझने में मदद की। इसके बाद, एक्सपर्ट ने पुलिस को साइन लैंग्वेज का अर्थ समझाया और बताया कि युवती के साथ दुष्कर्म हुआ है और आरोपी उसका परिचित है।

एक्सपर्ट मोनिका पुरोहित ने घटनास्थल के बारे में युवती से पूछा, तो वह उसे बताने के लिए तैयार हो गई। पुलिस ने युवती को घटनास्थल पर ले जाकर पूरा घटनाक्रम समझा और आरोपी की पहचान की। आरोपी का नाम सोनू (उम्र 30 वर्ष) है, जो पीड़ित युवती का परिचित था और कभी-कभी उसके घर आता था। पुलिस ने आरोपी को उसकी लोकेशन के आधार पर हिरासत में ले लिया है। आरोपी पेशे से मजदूर है।