खरखौदा : मेरठ के खरखौदा में उलधन स्थित आम के बाग में मुठभेड़ के बाद 25 हजार का इनामी गैंगस्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घायल अवस्था में पुलिस में आरोपित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया है। गैंगस्टर का आरोपी 13 साल से फरार चल रहा था।
इंस्पेक्टर अशोक कुमार यादव ने बताया कि सोमवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि गैंगस्टर में वांछित आरोपित 25 हजार का इनामी सरधना थाना क्षेत्र के नानु गांव निवासी यासीन पुत्र नूर मोहम्मद किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आया हुआ है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने उल्धन गांव के आम के बाग में आरोपित को घेर लिया। पुलिस से घिरता देख आरोपित ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें पुलिस की एक गोली यासीन के पैर में लग गई। जिसमें यासीन जमीन पर गिर गया। पुलिस ने घायल अवस्था में यासीन को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपित यासीन 13 साल से वांछित चल रहा था। आरोपित 13 साल पूर्व कस्बे में सीमेंट और पाइप की फैक्ट्री में लूट की वारदात में शामिल रहा था। इंस्पेक्टर अशोक कुमार यादव का कहना है कि आरोपित के खिलाफ पुलिस पर जानलेवा हमले की धाराओं समेत अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा जाएगा।