नई दिल्ली : पंजाब के जालंधर में मंगलवार तड़के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर बड़ा धमाका हुआ. हमले के वक्त कालिया अपने घर के अंदर थे, लेकिन गनीमत रही कि उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा. वहीं, पुलिस ने भी 12 घंटे के भीतर हमले मास्टर माइंड को दबोच लिया है. पुलिस ने बताया कि कालिया के घर में ग्रेनेड फेंकने वाले की पहचान जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी के रूप में हुई है.
पंजाब पुलिस ने बताया कि कालिया के आवास पर ग्रेनेड फेंकने वाले हमलावर को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी पहचान जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सहयोगी जीशान अख्तर के रूप में हुई है. पुलिस का यह भी मानना है कि यह हमला पंजाब में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के लिए ISI समर्थित एक बड़ी साजिश का हिस्सा था. अख्तर हाई-प्रोफाइल एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में भी वांछित है.
इससे पहले पुलिस को तफ्तीश में एक अहम सबूत हाथ लगा था. पुलिस ने बीजेपी नेता कालिया घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में एक ई-रिक्शा में सवार एक शख्स को देखा है, जो घर के अंदर ग्रेनेड फेंकता हुआ दिखाई दे रहा है. पुलिस ने बताया कि जालंधर में शास्त्री मार्केट के पास कालिया के घर के बाहर रात करीब 1 बजे जोरदार आवाज सुनाई दी.
भाजपा नेता के घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में ग्रेनेड और उससे होने वाले धमाके की तस्वीरें कैद हो गई हैं. इस धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन घर को काफी नुकसान पहुंचा है. उनके घर की खिड़कियों के शीशे टूट गए, उनकी एसयूवी और आंगन में खड़ी मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई.
सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो के मुताबिक, ग्रेनेड फेंकने के बाद मुल्जिम उसी वाहन में बैठकर मौके से फरार हो गया. कालिया ने मंगलवार को जालंधर मौजूद अपने घर के बाहर सुबह-सुबह हुए धमाके पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उस वक्त वह सो रहे थे और शुरू में उन्होंने इसे बिजली की गड़गड़ाहट की आवाज का शक हुआ, लेकिन बाद किसी ने बताया कि धमाका हुआ है.
बीजेपी नेता कालिया ने कहा, ‘रात करीब 1 बजे धमाका हुआ. मैं तब सो रहा था और मुझे लगा कि यह बिजली की गड़गड़ाहट की आवाज है. बाद में मुझे बताया गया कि धमाका हुआ है. इसके बाद मैंने अपने गनमैन को पुलिस स्टेशन भेजा. सीसीटीवी की जांच की जा रही है और फोरेंसिक एकस्पपर्ट्स भी यहां मौजूद हैं. जल्द ही जांच का ब्योरा सामने आएगा.’
वहीं, जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा कि रात करीब 1 बजे पुलिस को धमाके की खबर मिली, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.