मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर का निधन, रानी मुखर्जी और तमन्ना भाटिया को किया था लॉन्च

Salim-Akhtar

नई दिल्ली : हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार ने हाल ही में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। मनोज कुमार के निधन से अब तक फिल्म इंडस्ट्री उबर नहीं पाई थी कि अब एक और दुखद खबर सामने आ गई है। बॉलीवुड के एक दिग्गज फिल्म निर्माता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। 

रानी मुखर्जी और तमन्ना भाटिया जैसी जानी-मानी अभिनेत्रियों को हिंदी सिनेमा में लॉन्च करने वाले मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर सलीम अख्तर का निधन हो गया है। सलीम अख्तर ने 82 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया और आज उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

फिल्म निर्माता ने 8 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली। सलीम अख्तर ने कई चर्चित और सफल फिल्मों का निर्माण किया, जिनमें ‘कयामत’, ‘फूल और अंगारे’, ‘बाजी’, ‘बादल’, ‘इज्जत’, ‘लोहा’ और ‘बंटवारा’ जैसी फिल्में शामिल हैं। अपनी फिल्मों से उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती, अजय देवगन, सुनील शेट्टी और बॉबी देओल जैसे सितारों के करियर में भी अहम भूमिका निभाई।

सलीम अख्तर कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे और जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे थे। अपने सिंपल और सरल व्यवहार के लिए मशहूर सलीम अख्तर एक बेहतरीन प्रोड्यूसर थे और 1980 से 1990 के दशक के बीच इंडस्ट्री में काफी सक्रिय रहे। उनकी प्रोडक्शन का नाम ‘आफताब पिक्चर्स’ है, जिसके बैनर तले उन्होंने कई यादगार फिल्मों का निर्माण किया। वह मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा में सक्रिय थे।

सलीम अख्तर ने ही अपनी फिल्म से रानी मुखर्जी को भी लॉन्च किया था। उन्होंने ‘राजा की आएगी बारात’ (1997) में रानी मुखर्जी को ब्रेक दिया, जिसके साथ रानी हिंदी सिनेमा की क्वीन बनकर उभरीं। इसके बाद वह कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रहीं। रानी ही नहीं, सलीम अख्तर ने तमन्ना भाटिया को भी हिंदी सिनेमा में लॉन्च किया था। तमन्ना सलीम अख्तर के प्रोडक्शन तले बनी ‘चांद सा रोशन चेहरा’ में नजर आई थीं।

सलीम अख्तर मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा में एक्टिव थे। उन्होंने शमा अख्तर से शादी की थी। आज यानी 9 अप्रैल को दोपहर 1.30 बजे जोहर की नमाज के बाद, इरला मस्जिद के पास उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। दूसरी तरफ उनके निधन की खबर से इंडस्ट्री भी शोक में डूबी है। कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए सलीम अख्तर के निधन पर शोक व्यक्त किया।