झारखंड : NIA की टीम पहुंची धनबाद, चिरकुंडा स्थित गोदाम से भारी मात्रा में जिलेटिन-विस्फोटक किया जब्त

dhn-nia-explosive-chirkunda

धनबाद : झारखंड के धनबाद में एनआईए की टीम ने बुधवार की सुबह चिरकुंडा में छापेमारी की। वहां एक गोदाम से भारी मात्रा में जिलेटिन और विस्फोटक सामग्री बरामद किया। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई।

बताया जाता है कि चिरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत लायकडीह निवासी अमरजीत शर्मा के आवास और केलियासोल प्रखंड के बोरियो गांव में स्थित गोदाम में छापेमारी की गयी है। छापेमारी की खबर फैलते ही भारी संख्या में ग्रामीण लोग मौके पर पहुंचे। जहां एनआईए टीम ने अमरजीत के बड़े भाई संजय शर्मा को पकड़ कर छापेमारी स्थल पर ले गई।

मौके पर टीम बरामद विस्फोटक को जब्त कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी है। हालांकि इस संबंध में एनआईए की टीम कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।

पूर्व में अमरजीत उक्त गोदाम में मुर्गा फार्म खोले हुए था। लगभग 5 वर्ष पूर्व आंधी-तूफान के दौरान फार्म छतिग्रस्त हो गया। उसके बाद से गोदाम में क्या काम होता रहा, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। हालांकि अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है कि अमरजीत सुनियोजित तरीके से गैंग बना कर अवैध विस्फोटकों की खरीद-बिक्री से जुड़ा हुआ है।