गाजियाबाद : यूपी के गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कंचन पार्क कॉलोनी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां बुधवार को एक 40 वर्षीय महिला उज्मा ने गुस्से में अपनी 11 वर्षीय बेटी आलिया की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
पुलिस के अनुसार, घटना उस समय हुई जब उज्मा के पति और बेटा गुजरात गए हुए थे। घटना के वक्त घर पर केवल उज्मा और आलिया ही मौजूद थीं। लोनी के अपर पुलिस आयुक्त सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि उज्मा ने पुलिस को बताया कि आलिया अपनी मौसी के घर जाने की जिद कर रही थी। उज्मा ने इसकी इजाजत नहीं दी लेकिन आलिया ने कथित तौर पर अपनी मां के निर्देशों का पालन नहीं किया।
अधिकारी ने बताया, ‘बेटी द्वारा बात ना मानने से नाराज उज्मा ने कथित तौर पर आलिया को पीटा और फिर उसे गर्दन से पकड़कर फर्श पर पटक दिया। इससे बच्ची की तत्काल मौत हो गई।’ घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने आलिया के शरीर पर चोट के स्पष्ट निशान देखे।
बच्ची के दादा ने पुलिस को बताया कि उज्मा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वह इसका उपचार करा रही थी। पुलिस फिलहाल मामले में औपचारिक शिकायत का इंतजार कर रही है। एसीपी ने कहा कि उज्मा को हिरासत में ले लिया गया है और आलिया के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि मौत का सही कारण पता चल सके।