नई दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को 6 विकेट से हरा दिया. गुरुवार (10 अप्रैल) को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में केएल राहुल ने तूफानी पारी खेली. वह कर्नाटक के रहने वाले हैं और यह उनका घरेलू मैदान भी है. हालांकि टूर्नामेंट में आरसीबी का यह होमग्राउंड है और राहुल ने इसे फिर से अपना बना लिया.
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. उनके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और आरसीबी को 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन ही बनाने दिए. जवाब में दिल्ली ने केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स की शानदार पारियों के दम पर जीत हासिल कर ली. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 111 रन की साझेदारी की. राहुल 53 गेंद पर 93 और स्टब्स 23 गेंद पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे. राहुल ने अपनी पारी में 7 चौके और 6 छक्के मारे. स्टब्स ने 4 चौके और एक छक्का लगाया.
दिल्ली की सीजन में ये लगातार चौथी जीत है. उसने इस सीजन में अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है. दिल्ली ने चार मुकाबले खेले हैं और चारों में जीत हासिल की है. उसने लखनऊ सुपर जाएंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया है.
आरसीबी की बात करें तो उसने अब तक 5 मैच खेले हैं. उसे तीन मैचों में जीत मिली है. यह उसकी दूसरी हार है. आरसीबी ने कोलकाता नाइराइडर्स, चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस को हराया है. उसे गुजरात टाइटंस के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स ने हराया है.
164 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली को शुरुआती तीन झटके जल्दी-जल्दी लग गए. अनुभवी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए. उन्हें यश दयाल ने रजत पाटीदार के हाथों कैच कराया. डुप्लेसिस ने 7 गेंद पर 2 रन बनाए.
उनके बाद अगली ही गेंद पर जेक फ्रेजर मैकगर्क आउट हो गए. उन्हें तीसरे ओवर की पहली गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने जितेश शर्मा के हाथों कैच कराया. वह 6 गेंद पर 7 रन ही बना पाए. इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे अभिषेक पोरेल 6 गेंद पर 7 रन तक ही पहुंच पाए.
पांचवें ओवर में भुवनेश्वर ने जितेश के हाथों उन्हें कैच कराया. कप्तान अक्षर पटेल ने राहुल के साथ मिलकर पारी को संभाला और टीम को 8.4 ओवर में 58 रन तक पहुंचाया. यहां अक्षर आउट हो गए. उन्होंने 11 गेंद पर 15 रन बनाए. उन्हें सुयश शर्मा ने टिम डेविड के हाथों कैच कराया. उनके बाद राहुल और स्टब्स ने मिलकर मैच को समाप्त किया और पांचवें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की.
111* – केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2025
110* – जेपी डुमिनी और रॉस टेलर बनाम आरसीबी, शारजाह, 2014
93 – ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स बनाम केकेआर, विशाखापट्टनम, 2024
91* – केदार जाधव और सौरभ तिवारी बनाम एसआरएच, रायपुर, 2015
91 – क्रिस मॉरिस और कगिसो रबाडा बनाम एमआई, मुंबई डब्ल्यूएस, 2017
इससे पहले आरसीबी के लिए टिम डेविड ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की. उन्होंने 20 गेंद में 37 रन बनाए. इस दौरान 2 चौके और 4 छक्के लगाए. डेविड की इस पारी की बदौलत आरसीबी की टीम 163 रन तक पहुंची. ओपनर फिलिप साल्ट ने 17 गेंद पर तेजी से 37 रन बनाए.
कप्तान रजत पाटीदार 23 गेंद पर 25 और विराट कोहली 14 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हुए. क्रुणाल पांड्या ने 18 गेंद पर 18 रन बनाए. लियाम लिविंगस्टन 4, जितेश शर्मा 3 और देवदत्त पडिक्कल 1 रन बनाकर आउट हुए. दिल्ली के लिए कुलदीप यादव और विपराज निगम ने 2-2 विकेट लिए. मुकेश कुमार और मोहित शर्मा को 1-1 सफलता मिली.