बिहार : पकड़ौआ शादी के लिए शिक्षक का हुआ था अपहरण, शादी की तस्वीरें वायरल

Bihar_Vivaah

दरभंगा : दरभंगा जिला में एक शिक्षक के अपहरण का मामला प्रकाश में आया। परिजनों ने थाना को सूचित किया कि शिक्षक राकेश का अपरहण कर लिया गया है। शिक्षक के अपहरण का मामला संज्ञान में आते ही पुलिस हरकत में आई और अपहृत शिक्षक की खोजबीन करने लगी।

पुलिस को शिक्षक के मोबाइल का लोकेशन समस्तीपुर जिले के बिथान इलाके में मिला, जिसके बाद आशंका जताई गई कि संभवतः पकड़ौआ शादी की नीयत से उनका अपहरण किया गया है। अब सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिसमें अपहृत शिक्षक शादी के भेष-भूषा में दिख रहे हैं। उनके साथ एक नवविवाहित महिला भी दिख रही हैं। यानी पुलिस की भविष्यवाणी सत्य हो गई है।

दरभंगा जिला के जमालपुर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय ढंगा के अपहृत शिक्षक राकेश यादव की पकड़ौआ शादी हो गई। थाना में दर्ज प्राथमिकी के आरोपी गणेश यादव की पुत्री से जबरदस्ती शादी करते हुए फ़ोटो सामने आया है, जिसमे शिक्षक राकेश यादव के हाथों जबदस्ती वरमाला थमाते हुए दो युवक दिखाई पड़ रहे हैं। 

वहीं दूसरी तस्वीर में दुल्हन बनी लड़की शिक्षक के पैर स्पर्श करती नजर आ रही है और कुछ लोग जबर्दस्ती शिक्षक के दोनो हाथों को पकड़कर दुल्हन को आशीर्वाद दिलवाते नजर आ रहे है। इसके बाद वाली तस्वीर में एक महिला दोनों को माथे पर हाथ रखकर आशीर्वाद दे रही है, जबकि पूरे तस्वीरों में मास्टर साहब मुंह लटकाए हुए नजर आ रहे है। इनके चेहरे से रौनक साफ तौर पर गायब नजर आ रहा है।

बुधवार की सुबह शिक्षक राकेश यादव अपने घर सुघराइन से स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान गणेश यादव सहित छह लोगों ने पकड़ौआ शादी की नीयत से अपहरण कर लिया था। इस संबंध में शिक्षक के बहनोई अशोक कुमार यादव ने जब आरोपियों से बात की तो उन्हें शादी को रोके जाने पर जान से मारने तक की धमकी दी गई। जिसके बाद उन्होंने जमालपुर थाना में छह लोगों बबलू यादव, अनिल यादव, गणेश यादव, दिनेश यादव और सुनील यादव सहित नरेश यादव के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

इधर शिक्षक के भाई सतीश कुमार ने बताया कि मेरे भाई की जबरदस्ती पकड़ौआ शादी करके फ़ोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। हमलोग भी सोशल मीडिया के माध्यम से ही जानकारी मिली है कि हमारे भाई की शादी गणेश यादव की पुत्री से कर दी गई है। इधर फ़ोटो वायरल होने के बाद जमालापुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार का फोन आया था। थाने पर बुलाया गया है।