सेंसेक्स में 988 और निफ्टी में 296 अंकों की जोरदार तेजी

sensex-share-trend

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ रेट्स में 90 दिनों की राहत का असर आज भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिल रहा है। हफ्ते के आखिरी दिन बीएसई का सेंसेक्स 988.34 अंकों की बढ़त के साथ 74,835.49 अंकों पर खुला और एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 296.25 अंकों की तेजी के साथ 22,695.40 अंकों पर खुला।
बताते चलें कि इस हफ्ते भारतीय बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। इस हफ्ते सोमवार को विनाशकारी गिरावट के बाद मंगलवार को बाजार में रिकवरी देखने को मिली थी। लेकिन बुधवार को बाजार में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार को महावीर जयंती के मौके पर शेयर बाजार की छुट्टी थी।

शुक्रवार को सेंसेक्स की 30 में से 28 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले, जबकि बाकी की 2 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 50 की सभी 50 कंपनियों के शेयरों ने तेजी के साथ हरे निशान में ट्रेड शुरू किया। आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल सनफार्मा के शेयर सबसे ज्यादा 4.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले और टीसीएस के शेयर सबसे ज्यादा 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ शुरू हुआ।