नई दिल्ली : वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ जुमे की नमाज के बाद देश की सड़कों पर प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता, बिहार की राजधानी पटना और यूपी की राजधानी लखनऊ में बड़ी संख्या में मुस्लिम संघटन के लोग सड़कों पर आकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
मुंबई के भायखला स्थित चिश्ती हिंदुस्तानी मजीद में वक्फ कानून के खिलाफ साइलेंट विरोध प्रदर्शन किया गया। आईएमआईएम नेता वारिस पठान मजीद भी इस प्रदर्शन में पहुंचे। इस दौरान कुछ नमाजी अपना विरोध दर्शाने के लिए काले फीते हाथ पर बांध कर नमाज पढ़ने आए।
वहीं, कोलकाता में आलिया यूनिवर्सिटी में वक्फ बिल के खिलाफ प्रदर्शन हुए हैं। छात्र इस विश्वविद्यालय से पार्क सर्कस तक मार्च कर रहे हैं। इन सभी प्रदर्शनकारियों के हाथों तख्ती और पोस्टर बैनर भी रहे।