झारखंड : स्कूल पहुंचने से पहले ही एक परिवार का बुझा चिराग, सड़क हादसे में बच्चे की गयी जान

Gumla-PICKUP

गुमला : गुमला जिले के एनएच 23 रोड पर कुसुंबाहा मोड़ के पास एक पिकअप वाहन के पलटने से 14 साल के बच्चे की उससे दबकर मौत हो गयी. वाहन पर बीएसएनएल टावर का सोलर का सामान लदा था. मृतक की पहचान विवेक लोहरा के रूप में हुई है. घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने शव के साथ रोड जाम कर दिया.