बिहार : धारदार हथियार से हमले के बाद गला दबाकर हत्या, लड़कियों से बातचीत का विरोध पत्नी को पड़ा भारी

Delhi-Murder-jahanabad

सासाराम : रोहतास जिले के दिनारा में एक पति ने प्रेम विवाह कर घर लाई पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है। इतना ही नहीं पति ने पहले अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला किया और जब उसकी मृत्यु नहीं हुई तो फिर गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया।

दरअसल, जिले के दिनारा निवासी ताल्हा अंसारी ने दिनारा के ही रेशमा खातून से लगभग सात-आठ साल पहले प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद दोनों के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन फिर अचानक पति कुछ अन्य लड़कियों से भी बातचीत करने लगा। 

हालांकि, पत्नी तो पहले पति की इन हरकतों से अनजान रही, लेकिन जब पता चला तो पत्नी ने विरोध करना शुरू कर दिया और इसी को लेकर अक्सर दोनों में झगड़े भी होने लगे। शुक्रवार को भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था और विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि पति ने पहले धारदार हथियार से उस पर हमला किया फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

मृतका के चाचा सरफराज खान ने बताया कि लगभग सात आठ वर्ष पूर्व दोनों ने प्रेम विवाह किया था और इसी सदमे में लड़की के पिता की मृत्यु भी हो गई थी। उन्होंने कहा कि उनकी भतीजी रेशमा खातुन गर्भवती थी, जिसे उसके पति ताल्हा अंसारी ने बेरहमी से हत्या कर दी है।

मृतका के चाचा सरफराज खान ने यह भी बताया कि उसकी भतीजी के पति का अन्य लड़कियों से भी संपर्क था, जिसका वो अक्सर विरोध करती थी। आज भी जब उसने अपने पति को किसी अन्य लड़की से बात करते देखा तो विरोध किया और इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। 

उन्होंने आरोप लगाया कि पति ने पहले धारदार हथियार से अपनी पत्नी पर वार किया और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति शव को विक्रमगंज धनगाई अस्पताल में छोड़कर मौके से फरार हो गया।

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है और पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।