धनबाद-NewsXpoz : कोयलांचल में असामाजिक तत्वों का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि वह लोग पूजा स्थल में भी अपराधिक-चोरी की घटनाओं को बेख़ौफ़ होकर अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे है। शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत हिल कॉलोनी के रेलवे हॉस्पिटल रोड स्थित शिव मंदिर को शुक्रवार-शनिवार की रात चोरों ने अपना निशाना बनाया। वहां चोरों ने मंदिर में रखे दानपेटी तथा प्रतिमा के आभूषण-पूजा बर्तन चुरा लिए। जिसकी जानकारी शनिवार की सुबह पुजारी को मिली तो इसकी सूचना पुलिस को दी।
घटना के सम्बन्ध में पुजारी दयानंद मिश्रा ने बताया कि शनिवार की सुबह उन्होंने मंदिर का ताला टूटा हुआ देखा। जिसके बाद इसकी सूचना आसपास के लोगों को दिया। मंदिर में चोरी की घटना का जायजा लिया तो पाया की दानपेटी का ताला तोड़कर लगभग पांच हजार रुपए निकाल लिए गए है। वही शिवलिंग के ऊपर झूलता हुआ जल पात्र भी क्षतिग्रस्त स्थिति में मिला।
मालूम हो कि दो दिन पूर्व उसी मोहल्ले के विश्वनाथ मंदिर में भी चोरी की घटना को असामाजिक तत्वों ने अंजाम दिया था। उक्त मोहल्ला सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित माना जाता है। क्योंकि मोहल्ले में ही रेलवे सुरक्षा विशेष बल का बैरक है। जहां रेलवे सुरक्षा विशेष बल के जवान लगातार पहरेदारी करते है। लोगों का कहना है कि इन दिनों मोहल्ले में नशेड़ियों और जुआड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। जो रात के अँधेरे में रेलवे क्वार्टर और मंदिरों को लगातार निशाना बना रहे है। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)