झारखंड : हैंडपंप से पानी की जगह निकलने लगी आग, मचा हड़कंप

Hand-pump-aag-hajaribagh

हजारीबाग : झारखंड में एक हैंडपंप से पानी की आग निकलने का अनोखा दृश्य देखने को मिला है. मामला हजारीबाग के बड़कागांव थाना क्षेत्र अंगर्गत भगवान बागी मुहल्ला का है. लोजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद परवेज के चापाकल से पानी की जगह आग निकल रही है. जिससे लोग परेशान हैं.

2 साल पहले भी भगवान भाग्य के हनुमान मंदिर के पास लगे चापाकल से भी आग निकलती थी. लेकिन कोई अनहोनी घटना न घटे, इसी के मद्देनजर वहां के लोगों ने चापाकल को बंद कर दिया था. लेकिन पानी की समस्या बरकरार रही. अब उसके आसपास रहने वाले लोग 1 किलोमीटर दूर लौकराही नदी से पानी लाकर प्यास बुझाते हैं. कुछ लोगों का मानना है कि परवेज के चापाकल से मीथेन गैस निकल रहा है. इस वजह से माचिस की तिल्ली से आग लग जाती है.

बड़कागांव थाना क्षेत्र के कई लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो, चापाकल से निकलने वाली मिथेन गैस से अगल-बगल के घर वालों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. चापाकल से पानी नहीं निकलने के कारण पेयजल की भी किल्लत हो गई है.