बिहार : मुखिया पति अपहरण मामले में गिरफ्तार, छात्रा को भगाने का है आरोप

chennai-arrest-loot

वैशाली : शाली में पुलिस ने नालंदा के रहने वाले एक मुखिया पति को गिरफ्तार कियाहै। उस पर छात्रा के अपहरण का आरोप है। आरोपी मुखिया पति की पहचान नालंदा जिला के शाहबाजपुर के रहने वाला प्रवीण कुमार उर्फ बिंदु कुमार के रूप में की गई है।

पटना पुलिस हाजीपुर कार्रवाई करते हुए नालंदा के रहने वाले एक मुखिया पति को गिरफ्तार कर लिया है। मुखिया पति पर पटना में रहकर सक्षम लाइब्रेरी में पढ़ाई करने वाली छात्रा को गलत नियत और हत्या के नियत से अपहरण कर लेजाने के दौरान हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र के रामआशीष चौक से पुलिस ने सदर थाने के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है।

घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि 6 अप्रैल को पटना के बुद्धा कॉलोनी में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करने वाली 18 वर्षीय छात्रा को मुखिया पति ने अपहरण कर लिया था, जिसको लेकर पटना पुलिस जगह-जगह पर छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान पटना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हाजीपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर की तरफ छात्रा को गाड़ी से ले जाया जा रहा है। 

सूचना मिलते ही वैशाली पुलिस हरकत में आई और पटना पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए रामआशीष चौक से मुखिया पति को छात्रा के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने के बाद मुखिया पति को पुलिस अपने साथ पटना ले गई। पटना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में लगी हुई है।

छात्र के पिता ने लिखित आवेदन में दिया है कि नालंदा जिले के शाहबाजपुर गांव निवासी मुखिया पति प्रवीण कुमार उर्फ बिंदु कुमार मेरी बेटी को बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया है। लिखित आवेदन में उसकी हत्या भी आशंका जताई है। उनका कहना है कि उनकी बेटी का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है।बताया गया है कि 4 अप्रैल को लाइब्रेरी से रूम पर लौटने के दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं मुखिया पति को पहले से तीन बेटा बेटी है।