धनबाद : कोयलांचल में आंधी-बारिश ने मचाई तबाही, पेड़ गिरे

DHn-Andhi

धनबाद : कोयलांचल में आंधी-बारिश ने रविवार  को तबाही मचा दी। दोपहर बाद मौसम में अचानक बदलाव आया। आंधी के साथ बारिश शुरू हुई। 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से चली तेज हवाओं की वजह से धनबाद में दर्जनों पेड़ गिर गये। बिजली गुल हो गई।

शहर के लुबी सर्कुलर रोड स्थित बीएसएस स्कूल के समीप पेड़ गिर गया। जिससे यातायात बाधित हो गया। वही पूजा टॉकीज के समीप भी सड़क पर पेड़ गिर गया। जिससे यातायात पूरी तरह बाधित रहा। धनबाद सहित अन्य क्षेत्र में आंधी-पानी ने खूब तबाही मचायी है।