नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ में पुलिस और सुरक्षाबल नक्सलियों की कमर तोड़ने में जी जान से जुटे हुए हैं। इसी क्रम में कोंडागांव-नारायणपुर सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों का आमना-सामना हुआ। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में दो हार्डकोर नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एके-47 राइफल और दो शव बरामद किए गए हैं। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।