धनबाद : सिंदरी में अमोनिया गैस के रिसाव से मची अफरा-तफरी

Dhn-Sindri-Amonia-Gas

धनबाद : झारखंड में धनबाद के सिंदरी में बुधवार की सुबह अमोनिया गैस के रिसाव से शहर में अफरा-तफरी मच गई है। बताया जाता है कि अमोनिया गैस के रिसाव को हर्ल उर्वरक संयंत्र से दो से तीन किलोमीटर दूर महसूस किया जा रहा है। आसपास के लोगों को आंखों में जलन व गंध महसूस होने पर अफरातफरी फैल गई। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

धनबाद : सिंदरी में अमोनिया गैस के रिसाव से मची अफरा-तफरी👉👉 newsxpoz.com/dhn-sindri-a…सिंदरी में बुधवार की सुबह अमोनिया गैस के रिसाव से शहर में अफरा-तफरी मच गई है। बताया जाता है कि अमोनिया गैस के रिसाव को हर्ल उर्वरक संयंत्र से दो से तीन किलोमीटर दूर महसूस किया जा रहा है। Follow Us 🙏 NewsXpoz🙏 Whatsapp Channel👇: whatsapp.com/channel/0029…

NewsXpoz (@newsxpoz.bsky.social) 2025-04-16T04:42:53.419Z

जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह अमोनिया गैस का पाइप लाइन लीक होने से गैस का रिसाव होने लगा। गैस रिसाव होने की जानकारी मिलते हो आसपास में हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी मिलते हो स्टोर में तैनात कर्मियों एवं गार्ड ने तत्काल इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी।