नई दिल्ली : Google ने अपने Gemini एप में Google Photos का इंटीग्रेशन एंड्रॉयड यूजर्स के लिए शुरू कर दिया है। कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में ही पब्लिक रिलीज की पुष्टि की थी। इस नए फीचर के जरिए यूजर्स अब Gemini से अपनी फोटोज से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं, जैसे किसी खास फोटो को ढूंढना या फोटो के अंदर मौजूद जानकारी हासिल करना। इस सुविधा को सबसे पहले Google I/O 2024 इवेंट में ‘Ask Photos’ नाम से पेश किया गया था। गूगल पहले ही Photos एप में इस फीचर का एक वर्जन जोड़ चुका है।
अब Gemini एप और Google Photos का इंटीग्रेशन एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोलआउट हो रहा है, हालांकि अमर उजाला की टीम ने चेक किया तो यह फीचर अभी तक उपलब्ध नहीं था, क्योंकि गूगल अक्सर अपने अपडेट्स को फेज वाइज जारी करता है, इसलिए सभी डिवाइसेज तक पहुंचने में कुछ सप्ताह लग सकते हैं।
एंड्रॉयड यूजर्स को सबसे पहले Gemini एप में जाना होगा, ऊपर दाईं ओर प्रोफाइल आइकन पर टैप करना है और फिर ‘Apps’ मेन्यू में जाना होगा। पहले इसे ‘Extensions’ कहा जाता था। अब इस लिस्ट में Google Photos का ऑप्शन दिखेगा। बस आपको टॉगल बटन को ऑन करना है, जिससे AI चैटबॉट और Google Photos एप आपस में कनेक्ट हो जाएंगे।
स्पेसिफिक इमेज ढूंढना- यूजर्स सामान्य भाषा में कोई भी सवाल लिख सकते हैं, जैसे “पिछली गर्मियों की मेरी फोटोज दिखाओ” या “मेरी हाल की सेल्फीज दिखाओ।” इसके बाद Gemini आपके Google Photos को स्कैन कर सही फोटो सामने पेश करेगा।
फोटो से जानकारी हासिल करना- Gemini सिर्फ फोटो ढूंढने तक सीमित नहीं है, आप इससे फोटो से जुड़ी खास जानकारी भी पूछ सकते हैं। जैसे- “2019 में मेरे बर्थडे पार्टी की थीम क्या थी?” या “मैंने रविवार को जो टी-शर्ट पहनी थी, उसका कलर क्या था?” गूगल के मुताबिक, Gemini कम्प्यूटर विजन का इस्तेमाल करके आपकी फोटोज को एनालाइज करेगा और सवाल का जवाब देगा।
जब Gemini आपके लिए कोई फोटो या एल्बम ढूंढ लेता है, तो आप उस फोटो पर टैप करके सीधे Google Photos में खोल सकते हैं। इसके अलावा, Gemini के ऑन-स्क्रीन ओवरले से किसी एक फोटो को ड्रैग और ड्रॉप करके किसी अन्य एप में भी भेजा जा सकता है, हालांकि एक बार में सिर्फ एक ही फोटो ड्रैग-ड्रॉप की जा सकती है।