बिहार : हादसे का शिकार होने से इंडिगो बची, पटना में बिगड़ा विमान का संतुलन

indigo-airlines-patna

पटना : पटना एयरपोर्ट पर आज एक बड़ा हादसा होने से बच गया। इंडिगो के पायलट ने अपनी सूझबूझ से फ्लाइट को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा लिया। दरअसल पुणे से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट (6E-653) शाम 6.30 बजे एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली थी। इसी दौरान किसी शख्स ने डीजे की लेजर लाइट विमान की ओर मारा, जो पायलट के आंख पर पड़ी। पायलट की आंख पर लेजर लाइट पड़ते ही इंडिगो विमान का संतुलन बिगड़ गया। लेकिन , पायलट ने बिना समय गंवाए अपनी सूझबूझ से उसपर नियंत्रण कर लिया और फिर आराम से विमान को सुरक्षित लैंड कराया।

इस संबंध में एयरपोर्ट थाना अध्यक्ष ने बताया कि विमान के पायलट का कहना है कि किसी ने लेजर लाइट चलाया जो सीधे पायलट की आंख पर पड़ा। इस बात की सूचना थाना को दी गई। सूचना मिलते ही दो थानों की पुलिस एयरपोर्ट पहुंची और जाँच में जुट गई। हालांकि लेजर लाइट की सूचना मिलने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन भी सावधान हो गया। तुरंत इस मामले की सूचना एयरपोर्ट थाना और फुलवारी शरीफ थाना को दी गई। सूचना मिलते ही दोनों थाना की पुलिस पटना एयरपोर्ट पहुँच गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि लेजर लाइट कहां से और किसने दिखाई, पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है।