हुगली : पश्चिम बंगाल के हुगली में एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल यहां द्वितीय हुगली ब्रिज पर एक चलती बस में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद एक-एक कर यात्रियों को खिड़की के जरिए बाहर निकाला गया। बता दें कि घटना की सूचना पाकर मौक पर पुलिस और दमकल की टीम पहुंची। दमकल विभाग की टीम ने आग पर का काबू पा लिया है और इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। बता दें कि इस घटना का वीडियो भी हमारे पास आया है।
हमारे पास जो वीडियो है उसमें देखा जा सकता है कि सड़क पर चल रही एक बस में आग लगी हुई है। इस दौरान बस ड्र्राइवर को इसकी भनक तक नहीं लगी है। वहीं पूरे सड़क पर आग की लपटे गिरती दिखाई दे रही हैं। इसके बाद आगे कुछ बाइक और कार सवार लोगों ने बस चालक को इशारा किया तब बस चालक को पता चला की बस में आग लगी हुई है। इसके बाद आनन-फानन में लोगों को खिड़की के जरिए बस से उतारा गया और इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने का काम शुरू किया।
वहीं एक दूसरे मामले में पुणे के बाहरी इलाके में मुंबई-बेंगलुरू राजमार्ग पर एक प्राइवेट बस में आग लग गई। जानकारी मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। पुलिस के मुताबिक, बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें समय रहते बाहर निकाल गया था। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। जानकारी के मुताबिक, दोपहर के समय खेड़ शिवपुर के पास यह घटना घटित हुई, जब बस से धुआँ निकलने लगा तो चालक ने बस रोककर आनन-फानन में यात्रियों को बाहर उतार लिया।