बिहार : पटना में ATS ने छापेमारी कर युवक को उठाया, आतंकी संगठन को भेजे गए थे पैसे

Patna-ATS

पटना : पटना में आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) ने छापेमारी की है. फुलवारीशरीफ के अल-ग्यास नगर मोहल्ले में एटीएस की टीम ने दबिश डाली. मोहम्मद जुनैद नाम के एक युवक को एटीएस ने गिरफ्तार किया. सूत्र बताते हैं कि जुनैद की गतिविधियां संदिग्ध थी और फिलिस्तीन के समर्थन में उसने कथित तौर पर देश विरोधी प्रचार किए थे.

एसएसपी ने जुनैद की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. बताया जाता है कि एटीएस को इस मामले में विशेष इनपुट मिले थे जिसके आधार पर टीम फुलवारीशरीफ पहुंची थी. एटीएस ने रातोंरात इलाके को चारो तरफ से घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. जुनैद को गिरफ्तार करके एटीएस फिलहाल किसी गुप्त स्थान पर लेकर गयी जहां उससे पूछताछ की जा रही है.

जुनैद के सोशल मीडिया अकाउंट और डिवाइस को भी जब्त किया गया है और उसे खंगाला जा रहा है. सूत्र बताते हैं कि एटीएस ने यूपी पुलिस की निशानदेही पर यह कार्रवाई की. जुनैद ने सेव फिलिस्तीन अभियान के तहत 7.5 हजार रुपए ट्रांसफर किए थे. ये पैसे किसी प्रतिबंधित आतंकी संगठन के खाते में ट्रांसफर हुए थे. यूपी पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.