धनबाद : कोयला लदे मालगाड़ी में लगी आग, फायर बिग्रेड की गाड़ी ने काबू पाया

Dhn-aag

धनबाद : धनबाद रेल मंडल के पाथरडीह में कोयला लोड मालगाड़ी में मंगलवार की रात अचानक आग लग गई। बताया जाता है कि हरदुवागंज (उत्तरप्रदेश) जाने के क्रम में कोयले लदे मालगाड़ी में आग लग गई।

उक्त मालगाड़ी तेतुलमारी स्टेशन के उप लूप लाइन में खड़ी करके स्टेशन प्रबंधक ने फायर विभाग को सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही झारखंड अग्नि शमन विभाग की एक गाड़ी तेतुलमारी स्टेशन पहुची और मालगाड़ी के कोयले में लगी आग पर काफी मशकत के बाद आग पर काबू पाया।

उक्त मालगाड़ी 17:25 में तेतुलमारी रेलवे स्टेशन पर आयी थी, बारिश होने के बाद मालगाड़ी के कोयले में लगी आग तेजी से फैलने लगी पूरा क्षेत्र धुवा धुवा हो गया।

जानकारों की माने तो पाथरडीह साइडिंग से जब कोयला लोड हुआ उसी समय जलता हुआ कोयला को उक्त मालगाड़ी में लोड किया गया होगा, जो समय के साथ हवा व बाद में बारिश होने पर कोयले की आग बढ़ गयी। फिलहाल जितनी मुह उतनी तरह की बाते होने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *