अगरतला : त्रिपुरा के अगरतला रेलवे स्टेशन पर शनिवार को चार बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध तरीके से भारत में घुसने और ट्रेन से बेंगलुरु व चेन्नई जाने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया। यह कार्रवाई गुप्त जानकारी के आधार पर की गई, जिसमें अगरतला जीआरपी, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और खुफिया विभाग की टीम शामिल थी। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने बताया कि वे दक्षिण भारत के शहरों की ओर जाना चाहते थे।
मामले में जारी विज्ञाप्ति में बताया गया कि गिरफ्तार चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि इस मामले में और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। बता दें कि अगरतला स्टेशन से गिरफ्तार चारों बांग्लादेशी नागरिक की पहचान, ढाका से जाहिदुल इस्लाम उर्फ जाहिर (42), शरीयतपुर से दिलवर हुसैन, पंचगढ़ से जमीरुल इस्लाम (27) और जमालपुर से मोहम्मद जिया के रूप में हुई है।
वहीं दूसरी ओर शनिवार को ही अगरतला जीआरपी और बीएसएफ ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए मानव तस्करी के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया। अगरतला जीआरपी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह अभियान बीएसएफ, सोनामुरा और जत्रापुर पुलिस के साथ मिलकर त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में चलाया गया।
गौरतलब है कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जलील मिया, मोहम्मद हसन, मोनिर हुसैन, जशीम उद्दीन और आलमगीर हुसैन के रूप में हुई है। पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड मांगी जाएगी ताकि मामले की और जांच की जा सके।