इस्लामाबाद : पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद इलाके में शनिवार को झेलम नदी उफना गई। इसके कारण स्थानीय प्रशासन को हट्टियन बाला में आपातकाल की घोषणा करनी पड़ी। पानी कश्मीर के अनंतनाग इलाके से प्रवेश करते हुए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के चकोथी इलाके में पहुंचा है। इससे कोहाला व धालकोट के निचले क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है और फसलों तथा पशुओं को नुकसान पहुंचा है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत व पाकिस्तान के तनावपूर्ण संबंधों के बीच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में झेलम नदी उफना गई है। इससे सहमे पाकिस्तान ने झेलम नदी के किनारे बसे लोगों से इलाके को खाली करने की अपील की है। पाकिस्तान ने भारत पर बिना सूचना उड़ी डैम से पानी छोड़ने का आरोप लगाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद इलाके में शनिवार को झेलम नदी उफना गई। इसके कारण स्थानीय प्रशासन को हट्टियन बाला में आपातकाल की घोषणा करनी पड़ी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पानी कश्मीर के अनंतनाग इलाके से प्रवेश करते हुए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के चकोथी इलाके में पहुंचा है।
इससे कोहाला व धालकोट के निचले क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है और फसलों तथा पशुओं को नुकसान पहुंचा है। पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारत पर बिना सूचना पानी छोड़ने का आरोप लगाते हुए इसे नियमों का उल्लंघन बताया है।
उल्लेखनीय है कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ 1960 के सिंधु जल समझौते को निलंबित करने का फैसला किया है। भारत सरकार ने घोषणा की है कि यह संधि तब तक निलंबित रहेगी, जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को अपना समर्थन विश्वसनीय व अपरिवर्तनीय रूप से नहीं छोड़ देता। समझौते के तहत पूर्वी नदियों रावी, बीस व सतलुज पर भारत को नियंत्रण प्राप्त है, जबकि जम्मू-कश्मीर से निकलने वाली सिंधु, झेलम व चेनाब पर पाकिस्तान को अधिकार प्रदान किया गया है।