समस्तीपुर : दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मधेयपुर गांव के पास ट्रक और टेंपो की बीच हुई टक्कर में टेंपो पर सवार एक शिक्षक और शिक्षिका की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं टेंपो पर सवार चालक सहित अन्य पांच शिक्षक गंभीर रूप से घायल है। सभी को बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मृतक शिक्षिका की पहचान मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती गांव निवासी रंजीत कुमार की पत्नी कामनी देवी और बिनगामा गांव निवासी राम प्रसाद महतो के पुत्र अमरेंद्र प्रसाद राय (43) के रूप में हुई है। अमरेंद्र राजकृत मध्य विद्यालय उजियारपुर में तैनात थे।
वही घायलों की पहचान टेंपो चालक मदुदाबाद निवासी स्व. राम नवाजी राय के पुत्र विजय कुमार राय (40), मध्य विद्यालय किसान वाजिदपुर की शिक्षिका राजीव कुमार यादव की पत्नी सुनैना देवी(40)।