LoC पर भारत के एक्शन से डरे पाक सैनिक बंकरों में छुपे

loc-Sainik

नई दिल्ली : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान युद्ध के मुहाने पर आ चुके हैं। भारत की ओर से पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया जा चुका है। वहीं सीमा पर पाकिस्तान बार-बार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तान की ओर से भारतीय चौकियों पर फायरिंग की जा रही है, वहीं भारतीय सेना भी पाक फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

भारत की जवाबी कार्रवाई का अब यह असर हुआ है कि पाकिस्तान ने अपने सैनिकों को बंकर के अंदर भेज दिया है। इतना ही नहीं वह ढाल के तौर पर स्थानीय लोगों का इस्तेमाल भी करने की कोशिश में जुटा है। वहीं दूसरी ओर भारतीय सेना पूरी तरह तैयार और फाइनल ऑर्डर का इंतजार कर रही है। सेना के जांबाज़ जवान फुल एक्शन में है।

पाकिस्तान के सैनिकों ने बंकर के ऊपर अपने झंडे पहले ही हटा दिए थे और अब बंकर में केवल  1 से 2 जवानों की मौजूदगी है। इसमें साफ दिख रहा है कि पाक सेना ने बंकर के ऊपर से झंडे हट लिए हैं। 

ऐसी खबरें हैं कि पाकिस्तान की सेना बंकर के आसपास स्थानीय लोगों को मानव ढाल के तौर पर इस्तेमाल कर रही है। वहीं पाकिस्तान में भारत के सख्त रुख से हायतौबा मची हुई है। पाकिस्तान ने बुधवार को ‘‘विश्वसनीय खुफिया जानकारी’’ का हवाला देते हुए दावा किया कि भारत अगले 24 से 36 घंटों के भीतर उसके खिलाफ सैन्य कार्रवाई की योजना बना रहा है।

सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को सेना से वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने  कहा था कि पहलगाम आतंकवादी हमले पर भारत को कैसे जवाब देना है, उसके लक्ष्य क्या हैं और इसे कब अंजाम देना है, इस पर निर्णय लेने के लिए सशस्त्र बलों को ‘‘अभियान के संचालन की पूरी स्वतंत्रता’’ है। पीएम मोदी ने आज सबसे पहले CCS यानि कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक की।

इसके बाद CCPA यानि कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स की बैठक हुई।  जिसमें मोदी सरकार के शामिल सभी सहयोगी पार्टियों के नेता शामिल हुए। फिर कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स की बैठक हुई। और फिर मोदी कैबिनेट की बैठक हुई। इस तरह से सरकार अपने सख्त रुख पर कायम है।