J&K : कश्मीर के डल झील में तेज हवा के चलते नाव पलटी, एक युवक लापता; नहीं चला पता

Kashmir-Dall-Jheel-Boat-Hadsa

श्रीनगर : विश्व प्रसिद्ध डल झील में शुक्रवार शाम को अचानक से तेज हवाओं के बीच झील में तेज लहरें उठने लगीं। झील किनारे खड़े कुछ शिकारों की छत उड़ गई, जबकि फोरशोर रोड पर डक पार्क के करीब एक नाव पलटने से दो लोग उसमें डूब गए, जिनमें से एक को बचा लिया गया, जबकि एक अन्य की तलाश देर शाम तक जारी थी। एसडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया कि जैसे ही तेज हवाएं चली तो हमारी क्यूआरटी टीमें सतर्क हो गईं और झील में पेट्रोलिंग शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान करीब 60-70 स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया।

अधिकारी ने बताया कि इनमें से 10-11 पर्यटक भी थे जिन्हें हाउसबोट से घाट तक या फिर घाट से हाउसबोट तक जाना था। जबकि शिकारों में कोई पर्यटक नहीं था। उन्होंने बताया कि इस बीच उन्हें सूचना मिली कि डक पार्क के करीब दो युवक नाव पलटने से डूब गए हैं, जोकि वहां मछलियां पकड़ रहे थे। वहां पहुंचने पर एक को तो स्थानीय कुछ लोगों ने पानी में छलांग मारकर अपनी जान जोखिम में डालते हुए बचा लिया गया। जबकि एक अन्य लापता है।

उन्होंने बताया कि लापता युवक को रात 8 बजे तक तलाशा गया, लेकिन बाद में अंधेरा होने के कारण ऑपरेशन स्थगित करना पड़ा और अब सुबह 6 दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। अधिकारी के अनुसार लापता युवक की पहचान चोपान मोहल्ला जोगीलंकार रैनावारी के रफीक चोपान (24) के तौर पर हुई है। बता दें कि तेज हवाओं के चलते डल झील के आसपास कई पेड़ भी गिरे हैं और बिजली की तारों को भी नुकसान पहुंचा है।