हैदराबाद : आज आईपीएल 2025 का 55 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली शीर्ष चार में जगह बनाने का लक्ष्य लेकर उतरी है। वहीं, हैदराबाद की नजर समीकरण बिगाड़ने पर है।
हैदराबाद ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी : सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
सनराइजर्स को गेंदबाजी में सुधार की जरूरत : दूसरी ओर, सनराइजर्स की टीम अपने पास मौजूदा अनुभव का फायदा नहीं उठा पाई। पैट कमिंस के नेतृत्व में ट्रेविस हेड, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन और जयदेव उनादकट की मौजूदगी वाली टीम संघर्ष कर रही है। उनादकट ने हाल ही में सनराइजर्स के लड़खड़ाते आईपीएल अभियान पर खुलकर बात की।
उन्होंने प्रभावहीन गेंदबाजी और बदलती पिच की स्थिति को टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार ठहराया। वैसे पैट कमिंस, मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल के रूप में उसके पास एक मजबूत तिकड़ी है। शुक्रवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 रन से हार के बाद टीम प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है।