CBI : सात लाख घूस लेने का आरोप में ऑयल इंडिया का DGM गिरफ्तार

CBI-jharkhand

नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने असम के दुलियाजान में तैनात ऑयल इंडिया लि. के उपमहाप्रबंधक (डीजीएम) और एक निजी कंपनी के कार्यकारी को सात लाख रुपये की घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

ऑयल इंडिया के डीजीएम प्रयास चक्रवर्ती ने नोएडा स्थित कंपनी यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल्स लि. के उप महाप्रबंधक ज्योति कुमार सिंह से ठेके देने के बदले सात लाख रुपये की मांग की थी। चक्रवर्ती व सिंह दोनों को गिरफ्तार करने के बाद गाजियाबाद की सीबीआई की विशेष अदालत में. सोमवार को पेश किया गया।

सीबीआई प्रवक्ता ने कहा, चक्रवर्ती ने सिंह से ठेके के बदले अपने और एक अन्य लोकसेवक के लिए 70 ग्राम सोने के आभूषणों की मांग की थी। सिंह ने कहा था, आभूषण के बजाय वह घूस नकदी में देगा। सीबीआई ने यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल्स के एमडी कुणाल गुप्ता को भी आरोपी बनाया है, जिन्होंने घूस की राशि का प्रबंध किया था।

घूस की रकम मिलने पर चक्रवर्ती ने उसी दिन नोएडा की एक दुकान से सोने के आभूषण खरीदे और बाकी बची राशि घर ले गए।