‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर पीएम मोदी की लगातार नजर, रात भर करते रहे मॉनिटरिंग

pm-modi-bill

नई दिल्ली : ऑपरेशन सिंदूर पर PM मोदी की लगातार नजर बनी हुई है। पीएम मोदी ऑपरेशन की शुरुआत से ही रात भर पूरी मॉनिटरिंग करते रहे। पीएम मोदी, पीएम आवास से ही पूरे ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं एनएसए अजित डोभाल भी पीएम मोदी को लगातार ऑपरेशन से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं। बता दें कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद बड़ी कार्रवाई की है। रात करीब 1 बजकर 28 मिनट पर भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया, जिसमें आतंकी हाफिज सईद के ठिकानों को ध्वस्त किया गया। वहीं आतंकी मसूद अजहर के अड्डे भी तबाह किए गए।

भारतीय सेना ने की स्ट्राइक : भारतीय समय के मुताबिक रात 1 बजकर 28 मिनट से 1 बजकर 32 मिनट के बीच ये हमले किए गए। ये अटैक हवा से जमीन पर हमला करने वाली मिसाइल से किया गया। PoK के लोगों के मुताबिक रात में तेज धमाके की आवाज सुनाई दी और इमारतों में आग धधकती दिखी। भारतीय सेना ने स्ट्राइक को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया है। वहीं ऑपरेशन को अंजाम देते हुए सेना ने कहा- ‘न्याय हुआ जय हिंद’। भारतीय सेना ने बयान जारी करते हुए कहा कि इस ऑपरेशन में सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। किसी भी पाकिस्तानी सेना के ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया।

अजित डोभाल ने दी जानकारी : पाकिस्तान में स्ट्राइक के बाद भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने अमेरिकी NSA से भी बात की। उन्होंने इस स्ट्राइक के बारे में जानकारी दी। अजित डोभाल ने बयान जारी कर बताया कि भारतीय सेना ने सटीक निशाना लगाया और केवल आतंकी ठिकानों को तबाह किया। वहीं भारत के इस एक्शन पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उम्मीद करता हूं कि ये सब जल्द खत्म होगा। भारत ने अमेरिका के अलावा ब्रिटेन, रूस, सऊदी अरब और UAE को भी हमले की जानकारी दी है।

शाहबाज शरीफ ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग : वहीं इस हमले के बाद पाकिस्तान ने भी माना कि भारत ने स्ट्राइक की है। भारत के हमले के बाद पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने रात में इमरजेंसी बैठक बुलाई। वहीं अगली बैठक सुबह 10 बजे भी की जाएगी। शहबाज शरीफ ने माना कि भारतीय सेना ने कम से कम 5 लोकेशंस को टारगेट किया। साथ ही कहा कि पाकिस्तान भारत के स्ट्राइक का जवाब देगा।