धनबाद : अस्पताल परिसर में चहारदीवारी निर्माण का कार्य होगा शुरू

Dhn-SNMMCH-Boundary-Wall

धनबाद : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज में बुधवार को एक बैठक किया गया। जिसमें मजिस्ट्रेट, सीओ, सरायढेला थाना के पुलिस कर्मी, अस्पताल प्रबंधन, अधीक्षक, प्राचार्य सहित कई लोग मौजूद रहे।

धनबाद : अस्पताल परिसर में चहारदीवारी निर्माण का कार्य होगा शुरू👉👉 newsxpoz.com/dhn-snmmch-b…शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज में बुधवार को एक बैठक किया गया। जिसमें मजिस्ट्रेट, सीओ, सरायढेला थाना के पुलिस कर्मी, अस्पताल प्रबंधन, अधीक्षक, प्राचार्य सहित कई लोग मौजूद रहे।Follow Us 🙏 NewsXpoz🙏 Whatsapp Channel👇: whatsapp.com/channel/0029…

NewsXpoz (@newsxpoz.bsky.social) 2025-05-07T15:24:28.697Z

जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त मजिस्ट्रेट, सीओ व पुलिस की मौजूदगी गुरुवार से अस्पताल परिसर में चहारदीवारी निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बुधवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में अस्पताल प्रबंधन के साथ हुई बैठक में निर्णय लिया गया हैं।

बताते चले कि मेडिकल कॉलेज में आयोजित बैठक में जिला प्रशासन की ओर से नियुक्त मजिस्ट्रेट रवींद्र नाथ ठाकुर, सीओ शशिकांत सिंकर, सरायढेला पुलिस, भवन प्रमंडल और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया, अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया समेत कई लोग मौजूद रहे।

अस्पताल सूत्रों के अनुसार बैठक में गुरुवार से चहारदीवारी निर्माण कार्य शुरू करने का निर्णय लिया गया है। एसएनएमएमसीएच परिसर के प्रवेश द्वार से कुछ दूरी पर स्थित दवा दुकानों के समीप बाउंड्री वॉल खड़ी की जाएगी। अस्पताल परिसर से कोचाकुल्ही जाने वाले रास्ते पर भी बैरिकेडिंग की योजना बनाई गई है। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)