अहमदाबाद से कोलकाता जा रही ट्रेन में युवक ने लगाई फांसी

Kolkata-Ahmedabad

सागर : अहमदाबाद से कोलकाता जा रही एक ट्रेन के जनरल डिब्बे के शौचालय में युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी मिलने पर ट्रेन को सागर रेलवे स्टेशन पर रोका गया। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने पंचनामा करवाकर शव को मर्चुरी में रखवाया है। फिलहाल मृतक पहचान नहीं हुई है। पुलिस पहचान करने में जुटी हुई है।

रेलवे पुलिस के उप निरीक्षक संतोष मार्सकोले ने बताया कि गुरुवार सागर स्टेशन मास्टर से ट्रेन के डिब्बे में युवक द्वारा फांसी लगाने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचा तो अहमदाबाद से कोलकाता जाने वाली ट्रेन के जनरल डिब्बे के शौचालय में एक युवक फांसी पर झूलता मिला। उन्होंने बताया कि युवक ने अपनी शर्ट को गले में बांधकर आत्महत्या की। मृतक की जेब से किसी भी प्रकार का टिकट या आईडेंटिफाई के डॉक्यूमेंट नहीं मिले हैं जिससे मृतक की पहचान नहीं हो सकी। मृतक की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

ट्रेन में युवक ने फांसी क्यों लगाई इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। अभी यह भी साफ नहीं हो पाया कि मृतक कहां से ट्रेन में चढ़ा था और कहां पर जा रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

इससे पहले बुधवार को ओडिशा के खुर्दा में एक व्यक्ति ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने अपनी पत्नी पर लगातार मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था। कुंभारबस्ता के रामचंद्र बरजेना नाम के इस व्यक्ति ने यह कदम उठाने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने अपनी पत्नी रूपाली को दोषी ठहराया था। रूपाली को गिरफ्तार कर लिया गया है।