भारतीय सेना ने पाकिस्तानी चौकियों और आतंकी लॉन्च पैड्स को किया तबाह

India-pak-Hamla

नई दिल्ली : जम्मू के पास भारतीय सेना ने पाकिस्तानी चौकियों और आतंकी लॉन्च पैड्स को नष्ट कर दिया है. इसका वीडियो सामने आया है. यहीं से ड्रोन भी लॉन्च किए जा रहे थे. रक्षा सूत्र के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने वीडियो जारी किया है. शुक्रवार देर रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया.

इसके कुछ घंटे बाद शनिवार तड़के श्रीनगर में कई धमाकों की आवाजें सुनी गईं. अधिकारियों के अनुसार, ये धमाके हवाई अड्डे और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों के पास हुए। धमाकों की आवाज सुनते ही पूरे शहर में सायरन बजने लगे. एहतियात के तौर पर श्रीनगर और कश्मीर घाटी के अधिकतर इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है. हालात पर नजर रखी जा रही है. देखें वीडियो.

शुक्रवार को भारत के 26 शहरों पर ड्रोन हमलों का प्रयास किया गया. इसके बाद भारतीय सेना ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के एयरबेसों पर मिसाइल हमले किए. पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने जानकारी दी कि भारत ने उनके तीन वायुसेना ठिकानों को निशाना बनाया.

उन्होंने यह भी कहा कि हमलों में पाकिस्तान की वायुसेना को कोई नुकसान नहीं हुआ और पाकिस्तान ने भी भारत की इस कार्रवाई का जवाब दिया है. इस तनावपूर्ण स्थिति के चलते पाकिस्तान की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने ऐलान किया कि सुबह 3:15 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक देश का हवाई क्षेत्र सभी उड़ानों के लिए बंद रहेगा.

इस पूरे घटनाक्रम पर भारत सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. दोनों देशों के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं.