धनबाद : चिकित्सक का मोबाइल चोरी करते रंगे हाथ धराया चोर

Dhn-SNMMCH-Chor

धनबाद : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के इमरजेंसी विभाग में शनिवार की अहले सुबह चिकित्सक का मोबाइल चोरी करते चोर रंगे हाथ पकड़ा गया। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने चोर की जमकर कुटाई कर दी।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की अहले सुबह इमरजेंसी विभाग में तैनात चिकित्सक के पास से चोर मोबाइल चोरी करने लगा। चिकित्सक को लगा कि कोई व्यक्ति उसके मोबाइल फ़ोन को उनकी जेब से निकाल रहा है। इसी दौरान उक्त चोर को चिकित्सक ने मोबाइल चोरी करते रंगे हाथ धर दबोचा। वही स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दिया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया है।