धनबाद : बरवाअड्डा में सर्राफा कारोबारी से लूट की कोशिश, दो अपराधी धराए

Dhn-Barwaadda-Aaropi

धनबाद-NewsXpoz : जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत पथिकडीह जोरिया के समीप रविवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने सर्राफा कारोबारी सहदेव सोनार से लूटपाट कर जमकर पीटा। जिसके बाद अपराधियों ने व्यवसायी पर एक राउंड फायरिंग भी किया। वही गोली सहदेव को छू कर निकाल गई। जिसे पास के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है।

धनबाद : बरवाअड्डा में सर्राफा कारोबारी से लूट की कोशिश, दो अपराधी धराए👉👉 newsxpoz.com/dhn-barwaadd…धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत पथिकडीह जोरिया के समीप रविवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने सर्राफा कारोबारी सहदेव सोनार से लूटपाट कर जमकर पीटा।Follow Us 🙏 NewsXpoz🙏 Whatsapp Channel👇: whatsapp.com/channel/0029…

NewsXpoz (@newsxpoz.bsky.social) 2025-05-12T03:43:58.334Z

वही व्यवसायी से मिली सूचना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुँचे और अपराधियों को घेर लिया। एक अपराधी मौके पर से पकड़ा गया। जिसे लोगों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने अपराधी को पकड़कर इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाई। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

बताते चले कि घायल अपराधी करू महतो पिता लालजी महतो है, जो नावाडीह बोकारो का रहने वाला है। बाद में दूसरा अपराधी बरवाअड्डा के कुर्मिडीह का लालू रजवार पकड़ा गया है। पुलिस ने करू के पास से एक लोडेड पिस्टल व चार जिंदा कारतूस बरामद किया है। वही पुलिस ने एक बाइक को भी जब्त किया है। जानकारी के अनुसार बिराजपुर बाजार में कदैया गांव निवासी सहदेव सोनार की आभूषण जेवेलर्स नाम की दुकान है। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)