भारत में बहाल हुए चीन और तुर्कीए के सरकारी मीडिया के X अकाउंट

pak-twitter

नई दिल्ली : भारत सरकार ने चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स और तुर्कीए के टीआरटी वर्ल्ड के X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट्स की एक्सेस बहाल कर दी है। ये अकाउंट्स बुधवार तड़के से भारत में अस्थायी रूप से प्रतिबंधित थे। माना जा रहा है कि पाकिस्तान द्वारा भारतीय हवाई क्षेत्र में तुर्कीए-निर्मित ड्रोन के इस्तेमाल और ऑपरेशन सिंदूर के बाद फैलाई जा रही भ्रामक खबरों के चलते यह कार्रवाई की गई थी।

बुधवार को चीन के ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के X अकाउंट पर यूजर्स को “यह अकाउंट भारत में कानूनी अनुरोध के जवाब में रोका गया है” लिखा दिख रहा था। यही संदेश तुर्कीए के सरकारी प्रसारक टीआरटी वर्ल्ड के अकाउंट पर भी देखा गया।

सूत्रों के अनुसार, यह प्रतिबंध ऐसे समय में लगाया गया जब पाकिस्तान द्वारा भारतीय सीमा में ड्रोन घुसपैठ और भारत द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद इन अकाउंट्स से भारत की सैन्य कार्रवाई को लेकर भ्रामक व गलत जानकारियां फैलाई जा रही थीं।

8 मई को भारत सरकार ने सोशल मीडिया मंच X को एक कार्यकारी आदेश जारी किया था जिसमें देश में 8,000 से अधिक अकाउंट्स को ब्लॉक करने की मांग की गई थी। X के ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स डिवीजन के अनुसार, इन आदेशों का पालन नहीं करने पर भारी जुर्माना और स्थानीय कर्मचारियों की गिरफ्तारी का जोखिम था।

इस आदेश में कुछ प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों और नामी X यूजर्स के अकाउंट्स को भारत में ब्लॉक करने की बात भी शामिल थी। इससे पहले 7 मई को चीन स्थित भारतीय दूतावास ने ग्लोबल टाइम्स को फर्जी खबर प्रकाशित करने के लिए फटकार लगाई थी। उस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पाकिस्तान ने एक भारतीय लड़ाकू विमान को मार गिराया है।

बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास ने X पर ग्लोबल टाइम्स को संबोधित करते हुए कहा कि हम आपको सलाह देंगे कि किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी साझा करने से पहले तथ्यों की जांच करें और अपने स्रोतों को क्रॉस-चेक करें।

अब इन सरकारी मीडिया प्लेटफॉर्म्स के X अकाउंट्स भारत में फिर से उपलब्ध कर दिए गए हैं। हालांकि सरकार ने अभी तक इस बहाली पर कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया है।