भूकंप के झटके से हिला भारत का पड़ोसी देश, इतनी रही तीव्रता

earthquake-japan

नई दिल्ली : अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भारतीय समयानुसार रविवार सुबह 06:33:39 बजे अफगानिस्तान में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र 36.26 उत्तरी अक्षांश और 69.74 पूर्वी देशांतर पर, 135 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

इससे पहले पश्चिम नेपाल में गुरुवार देर रात कम तीव्रता के दो भूकंप आए। कंप निगरानी केंद्र के अनुसार, स्थानीय समयानुसार रात एक बज कर 48 मिनट पर 5.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र बैताडी जिले के खलंगा में था। भूकंप के बाद रात दो बजे (स्थानीय समयानुसार) 3.7 तीव्रता का दूसरा झटका आया। लगातार दो झटकों के बाद स्थानीय निवासी घबरा गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। पड़ोसी दारचुला, बझांग और दादेलधुरा जिलों में भी झटके महसूस किए गए।