बिहार : भागलपुर में प्रापर्टी डीलर के घर देर रात विशेष टीम ने की ताबड़तोड़ छापामारी

Bhagalpur-Police

भागलपुर : प्रापर्टी डीलर राजकुमार रंजन के सिकंदरपुर नया चक स्थित आवास पर पुलिस की विशेष टीम ने शनिवार की रात ताबड़तोड़ छापामारी की। राजकुमार के विरुद्ध लोदीपुर, अमरपुर, आदमपुर पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

शहर के वार्ड 46 के नया चक पुराना शंकर गैस गोदाम स्थित गली में पुलिस शाम लगभग 5.30 पहुंची और रात 11.45 बजे छापामारी करती रही। हालांकि, राजकुमार रंजन को पुलिस ढूंढ नहीं पाई।

छापामारी के लिए गए पुलिस टीम में शामिल पदाधिकारियों ने कहा कि राजकुमार जगदीशपुर के टहसुर गांव का रहने वाला है। सिकंदरपुर के नयाचक में घर बनाकर कई वर्षों से रहा रहा है। इसके विरुद्ध लोदीपुर, अमरपुर, जोगसर थाने धोखाधड़ी समेत कई गंभीर आरोप में केस दर्ज है।