अमृतसर : छेहर्टा में जंडियाला गुरु के शिरोमणि अकाली दल के पार्षद हरजिंदर सिंह की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी. हरजिंदर को दिन दहाड़े गोलियां से भून दिया गया. रविवार को हुई वारदात के बाद से इलाके में तनाव है. हत्यारों ने उस वक्त हरजिंदर सिंह को अपनी गोलियां का निशाना बनाया जब वो अपने साथियों के साथ गुरुद्वारा साहिब के पास किसी काम से पहुंचे थे.
जानकारी के मुताबिक हरजिंदर सिंह को तीन गोलियां लगी हैं जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी मौत हो गई. अकाली दल से तालुक रखने वाले नेता के कल्त की वारदात नजदीक लगे एक सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गई. जानकारी के मुताबिक शेखूपुरा निवासी हरजिंदर सिंह जंडियाला गुरु स्थित वार्ड नंबर दो से पार्षद हैं. वहां कुछ युवकों ने उन्हें गोलियां मार कर जख्मी कर दिया और फरार हो गए.
पुलिस का बयान : वहीं छेहरटा थाने के इंस्पेक्टर विनोद शर्मा ने बताया कि मामले की जांच जारी है. सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं. इस वारदात के वीडियो में देखा जा सकता है कि हमलावर का मुंह कपड़े से ढका है वो सामने से एक के बाद एक फायर कर रहा है. वहीं पंजाब पुलिस के एडीसीपी हरपाल सिंह रंधावा ने कहा, बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मारी. करीब 5 से 6 राउंड फायरिंग की गई.
परिवार का बयान : पीड़ित परिवार का कहना है कि 5-6 लड़कों जिनमें करण, किशन, सूरज की उन्होंने पुलिस में शिकायत की थी कि वो ड्रग्स बेचते हैं. उन्होंने पहले भी उन्हें धमकाया था.