पटना : भारत-नेपाल सीमा के कमला बीओपी इलाके में सोमवार रात करीब 15 से 20 की संख्या में ड्रोन देखे गए. ड्रोन उत्तर से पूरब की तरफ भारतीय क्षेत्र से आकर दोबारा पश्चिम से उत्तर नेपाल की ओर वापस चले गए. ड्रोन देखे जाने से लोगो में चर्चा है. इधर, बॉर्डर सुरक्षा बलों ने भी आकाश में ड्रोन जैसा प्रकाशवान एक्यूपमेंट देखे जाने की पुष्टि की है.
एसएसबी 48वीं के उप कमांडेंट विवेक ओझा ने बताया कि सोमवार रात को आकाश में उत्तर-पूरब स्थित कमला बीओपी की ओर से 15-20 ड्रोन जैसा एक्युपमेंट उड़ते देखा गया है, जो भारतीय क्षेत्र से पूरब से पश्चिम होते हुए नेपाल के उत्तर की ओर वापस चला गया. जानकी नगर बीओपी के निकट जवानों ने वापस जाते देखा गया.
विवेक ओझा ने बताया कि नेपाल सुरक्षा बल से भी इस उड़ते एक्यूपमेंट के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन नेपाल के अधिकारी भी किसी तरह के प्रयोग से इनकार किया है. अधिकारी ने बताया कि घटनाक्रम की सूचना दिल्ली एयरफोर्स और दरभंगा एयरफोर्स को दे दी गई है. बॉर्डर पर हाई अलर्ट कर दिया गया है. जवान इस घटना पर पूरी निगाहें बनाए हुए है.