हसनपुर/अमरोहा : लखनऊ के मंडिया गांव थाने में तैनात महिला सिपाही ऋतु का शव बुधवार सुबह उसके गांव भीकनपुर शर्की पहुंचा। गार्ड ऑफ ऑनर एवं सम्मान के लिए पुलिस के नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने हसनपुर संभल मार्ग पर गांव में सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया है। करीब 20 मिनट से जाम लगा हुआ है।
सैदनगली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा और सीओ दीप कुमार पंत मौके पर पहुंचकर लोगों को समझ रहे हैं। परिवार के लोगों को सिपाही ऋतु की मौत फंदे पर लटकने से मृत्यु होने के बाद गले नहीं उतर रही है। मौके पर ग्रामीण हंगामा कर रहे हैं।