धनबाद : अमृत योजना के तहत खुलने वाले मेडिकल काउंटर की सीधी हुआ धराशायी

Dhn-SNMMCH-OPD

धनबाद : अमृत योजना के तहत शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में बनने वाले मेडिकल काउंटर की सीढ़ी गुरुवार को अचानक धराशायी हो गई।

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किए जाने की वजह से यह घटना हुई है। इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन ने अमृत योजना के तहत मेडिकल काउंटर संचालन करने वाली एजेंसी को शोकॉज किया है।

बता दे कि 20 जुलाई को अस्पताल परिसर में अमृत योजना के तहत मेडिकल स्टोर खुलने वाला है। इससे पहले इस घटना से निर्माण कार्य पर सवाल खड़ा हो गया है।