नई दिल्ली : भारतीय शेयर बाजार आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गिरावट के साथ खुला, लेकिन शुरुआती कारोबार में हरे निशान पर ट्रेड करता दिखाई दिया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 168 अंक की गिरावट के साथ 81,465 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 50 अंक की बढ़त के साथ 81640 पर ट्रेड करता दिखा।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 शेयर हरे निशान पर और 17 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 0.09 फीसदी या 22 अंक की गिरावट के साथ 24,810 पर फ्लैट ट्रेड करता दिखाई दिया।